Donations are essential to keep Write Out Loud going    

His Last Journey - An Ode To My Father

जिस मिट्टी में जन्मा था तू 

उस मिट्टी से मिलाने लाया हूँ 

जिस गाँव से बनी हस्ती तेरी 

वो गाँव दिखाने लाया हूँ 

 

जिस गर्मी से तप तू कठोर हुआ  

वो सूरज दिखाने लाया हूँ 

जिस नरमी से तू मृदभोर हुआ 

उस चाँद से मिलाने लाया हूँ 

 

सोता था जिस ओस की चादर ओढ़

वो आसमान दिखाने लाया हूँ 

हर बातें जिसकी देती थी तुझे झँझोड़ 

उस काका से फिर मिलने लाया हूँ

 

जी भर के ...

Read and leave comments (2)

🌷(2)

Fathers dayMiss you Dad

This site uses cookies. By continuing to browse, you are agreeing to our use of cookies.

Find out more Hide this message